लॉकडाउन: कानपुर से ट्रक में बैठकर महराजगंज आ रहे थे 24 लोग, पुलिस ने पकड़ा
महराजगंज के धानी बाजार के पास सकरापार में पुलिस ने गुरुवार की शाम एक ट्रक को रोक उसमें बैठे 24 लोगों को उतार लिया। ये सभी लोग इस ट्रक से कानपुर में बैठे थे और चुपके से अपने घर आ रहे थे। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर मौके पर ही सभी की जांच कराई।
पुरंदरपुर, रुदलापुर व कोल्हुई के 24 लोग नासिक, मुम्बई में काम करते हैं। लॉकडाउन के बाद किसी तरह वे कानपुर तक आ गए थे। कानपुर से एक ट्रक में सवार होकर घर के लिए चले। ट्रक से लोगों के आने की सूचना पर पुलिस ने सकरापार में जांच शुरू कर दी। ट्रक को रोका गया तो उसमें 24 लोग बैठे मिले। सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर सभी की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। जो जिस गांव का है, उस गांव में उसको क्वारंटीन कराया जाएगा। 14 दिनों तक उनकी निगरानी होती रहेगी।