कोरोना का खौफ: जमात से लौटने वालों की तलाश में कुशीनगर में जुटी रही पुलिस

कोरोना का खौफ: जमात से लौटने वालों की तलाश में कुशीनगर में जुटी रही पुलिस


दिल्ली में तब्लीगी जमात का मामला उजागर होने के बाद जमात में उपस्थित हुए मौलानाओं की तलाश में जिले की पुलिस ने देर रात तक यहां के मस्जिदों व मदरसों की खाक छानी। राहत की बात यह है कि कहीं कोई बाहरी नही मिला।


देश के विभिन्न हिस्सों में जमातियों के जाने की खबर पर जगह जगह उनकी तलाश हो रही है। कुशीनगर में भी एसपी विनोद मिश्र के निर्देश पर सभी थानों की फोर्स ने क्षेत्र के एक एक मदरसे व मस्जिद की सघन तलाशी ली। दिन भर का समय लगा मगर रात तक हर गांव व कस्बो में जांच पूरी कर ली गई। जांच के दौरान मस्जिदों में मौजूद लोगों के दस्तावेज से उनकी शिनाख्त की गई। 


दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से तब्लीगी जमात के लोगों के निकलने के बाद कोरोना से ग्रसित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों में गए मौलानाओं को तलाश कर उनकी मेडिकल जांच व क्वारन्टीन करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में गुरुवार की जिले में सघन जांच अभियान चलाया गया।उपस्थित मौलानाओं को निर्देशित किया गया है कि बाहरी लोगों के आते ही सूचित करें। किसी भी स्थिति में मस्जिदों में भीड़ न जुटे, यह जिम्मेदारी मौलानाओं की है।
 


Popular posts
गोरखपुर की 5.50 लाख जनधन खाताधारक महिलाओं के खाते में शुक्रवार से 500 रुपये आने लगेंगे। महिलाओं के खाते में पैसा आने के बाद अब इसके भुगतान के लिए बैंकों में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसको देखते हुए बैंकों ने भुगतान की नई व्यवस्था बनाई है। खाते के अंतिम क्रमांक के आधार पर भुगतान किया जाएगा। इसको लेकर बैंकों के मुख्यालयों ने अपने जोनल कार्यालयों को दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही बैंक परिसर व ग्राहक सेवा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ ही खाताधारकों के हाथ धोने के लिए शाखाओं के बाहर हैण्डवाश व पानी रखने का भी निर्देश दिया है। बैंक अपने निर्धारित समय सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सेवाएं देंगे। दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लागू लॉकडाउन के संकट में गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने जनधन खाताधारक महिलाओं को पांच-पांच सौ रुपया उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। तीन से नौ अप्रैल तक जनधन खातों से खाताधारकों को पैसों का भुगतान होगा। एसबीआई, एलाहाबाद, पीएनबी समेत अन्य बैंकों में जनधन खाता संख्या के अंतिम क्रमांक संख्या के आधार पर भुगतान होगा। बैंक भी पैसा आने के अगले दिन खाताधारक को भुगातन करेंगे।
लॉकडाउन: कानपुर से ट्रक में बैठकर महराजगंज आ रहे थे 24 लोग, पुलिस ने पकड़ा
गोरखपुर के गांवों में 13 हजार से अधिक क्‍वारंटीन, आधे घरों में
रेलवे ने दी अपने यात्रियों को बड़ी सौगात, कॉल करके कैंसिल करा सकते हैं टिकट, जानिए पूरी प्रक्रिया
इस बार सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ निभाई गई रामनवमी शोभायात्रा की परंपरा