कोरोना का खौफ: जमात से लौटने वालों की तलाश में कुशीनगर में जुटी रही पुलिस
दिल्ली में तब्लीगी जमात का मामला उजागर होने के बाद जमात में उपस्थित हुए मौलानाओं की तलाश में जिले की पुलिस ने देर रात तक यहां के मस्जिदों व मदरसों की खाक छानी। राहत की बात यह है कि कहीं कोई बाहरी नही मिला।
देश के विभिन्न हिस्सों में जमातियों के जाने की खबर पर जगह जगह उनकी तलाश हो रही है। कुशीनगर में भी एसपी विनोद मिश्र के निर्देश पर सभी थानों की फोर्स ने क्षेत्र के एक एक मदरसे व मस्जिद की सघन तलाशी ली। दिन भर का समय लगा मगर रात तक हर गांव व कस्बो में जांच पूरी कर ली गई। जांच के दौरान मस्जिदों में मौजूद लोगों के दस्तावेज से उनकी शिनाख्त की गई।
दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से तब्लीगी जमात के लोगों के निकलने के बाद कोरोना से ग्रसित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों में गए मौलानाओं को तलाश कर उनकी मेडिकल जांच व क्वारन्टीन करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में गुरुवार की जिले में सघन जांच अभियान चलाया गया।उपस्थित मौलानाओं को निर्देशित किया गया है कि बाहरी लोगों के आते ही सूचित करें। किसी भी स्थिति में मस्जिदों में भीड़ न जुटे, यह जिम्मेदारी मौलानाओं की है।