इस बार सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ निभाई गई रामनवमी शोभायात्रा की परंपरा

इस बार सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ निभाई गई रामनवमी शोभायात्रा की परंपरा









चौधरी मोहल्ला में लोगों ने 453 वीं शोभायात्रा परंपरा को नहीं टूटने दिया। लॉकडाउन और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के स्वरूप से सजाकर उनका तिलक किया। आरती के बाद प्रसाद वितरण कर दिया। जिससे वर्षों पुरानी महारानी लक्ष्मीबाई की इस परंपरा को जिंदा रखा। जबकि हर बार रामनवमी पर यहां से विशाल शोभायात्रा का आयोजन होता है, जो शहर के विभिन्न इलाकों में जाती है। जिला प्रशासन की ओर से शोभायात्रा का आयोजन किया जाता था। इस बार कोरोना वायरस के कारण राम नौंवी शोभा यात्रा पर ब्रेक लगा गया। इस परंपरा को टूटता देखकर क्षेत्रीय लोगों ने परंपरा बनाए रखने के लिए भगवान के राम, सीता और लक्ष्मण के स्वरूपों की आरती करके परंपरा को बनाए रखा।


वर्षों पुरानी है यह परंपरा 
चौधरी मोहल्ला के क्षेत्रीय लोगों का कहना है, आज से 453 साल पहले महारानी लक्ष्मीबाई ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया था। चौधरी मोहल्ले में उनका एक भव्य किला था। जिसे रानी साहब फाटक के नाम से आज भी जाना जाता है। भले ही वह किला टूट चुका है। उनकी यह जो जमीन थी, वह उनके पारिवारिक सदस्यों ने बेच दी। मगर आज भी इस मोहल्ले को चौधरी मोहल्ला रानी पाठक के नाम से ही बरेली में जाना जाता है। श्री महारानी लक्ष्मीबाई रामलीला समिति की ओर से समस्त प्रकार के जितने भी आयोजन सालों से चले आ रहे हैं वह समिति ही करा आती है, लेकिन इस समिति का दायित्व बरेली जिला प्रशासन निभाता है। प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में ही रामलीला और रामनवमी पर शोभा यात्राओं का आयोजन कराया जाता है।









Popular posts
गोरखपुर की 5.50 लाख जनधन खाताधारक महिलाओं के खाते में शुक्रवार से 500 रुपये आने लगेंगे। महिलाओं के खाते में पैसा आने के बाद अब इसके भुगतान के लिए बैंकों में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसको देखते हुए बैंकों ने भुगतान की नई व्यवस्था बनाई है। खाते के अंतिम क्रमांक के आधार पर भुगतान किया जाएगा। इसको लेकर बैंकों के मुख्यालयों ने अपने जोनल कार्यालयों को दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही बैंक परिसर व ग्राहक सेवा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ ही खाताधारकों के हाथ धोने के लिए शाखाओं के बाहर हैण्डवाश व पानी रखने का भी निर्देश दिया है। बैंक अपने निर्धारित समय सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सेवाएं देंगे। दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लागू लॉकडाउन के संकट में गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने जनधन खाताधारक महिलाओं को पांच-पांच सौ रुपया उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। तीन से नौ अप्रैल तक जनधन खातों से खाताधारकों को पैसों का भुगतान होगा। एसबीआई, एलाहाबाद, पीएनबी समेत अन्य बैंकों में जनधन खाता संख्या के अंतिम क्रमांक संख्या के आधार पर भुगतान होगा। बैंक भी पैसा आने के अगले दिन खाताधारक को भुगातन करेंगे।
लॉकडाउन: कानपुर से ट्रक में बैठकर महराजगंज आ रहे थे 24 लोग, पुलिस ने पकड़ा
गोरखपुर के गांवों में 13 हजार से अधिक क्‍वारंटीन, आधे घरों में
रेलवे ने दी अपने यात्रियों को बड़ी सौगात, कॉल करके कैंसिल करा सकते हैं टिकट, जानिए पूरी प्रक्रिया