गोरखपुर के गांवों में 13 हजार से अधिक क्‍वारंटीन, आधे घरों में

गोरखपुर के गांवों में 13 हजार से अधिक क्‍वारंटीन, आधे घरों में


गोरखपुर के सभी ग्राम पंचायतों में गुरुवार तक 13158 लोगों को क्वारंटीन किए गए। इनमें 5450 लोगों को विद्यालयों, सामुदायिक भवनों एवं पंचायत भवनों में बने क्वारंटीन सेंटर पर क्वारंटीन किए गए हैं। इसके अलावा 7708 लोगों को जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, घरों में क्वारंटीन किए गए हैं। सीडीओ ने बताया कि क्वारंटीन सेंटर में पहुंचे ये वे लोग हैं जो पिछले पांच दिनों में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र,दिल्ली से गोरखपुर आए हैं। 


सीडीओ हर्षिता माथुर ने क्वारंटीन किए गए लोगों और उनके परिजनों से अपील किया कि वे क्वारंटीन सेंटर और होम क्वारंटीन में रखे गए लोगों के साथ बताए गए नियमों को अनुपालन करें। क्वारंटीन में रखे गए लोगों से दूरी बना कर रखे। यह सभी के लिए बेहद जरूरी है। अपने हाथों को दिन में कई बार साफ करें। क्वारंटीन में रखे गए लोगों की साफ सफाई का बेहद ध्यान रखें। 


सीडीओ ने कहा कि क्वारंटीन में रखे गए लोग यदि बिना अनुमति बाहर घूमते मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अपील किया कि ऐसे लोगों की शिकायत प्रशासन से करें। यदि कोई बाहर से आया है लेकिन होम क्वारंटीन या क्वारंटीन सेंटर में नहीं है तो प्रशासन को सूचित करें। जानकारी छिपाने से ऐसे लोग न केवल अपना बल्कि अपने परिवार और समाज को भी खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटर में लोग अपने घर से टीवी मंगा कर लगा सकते हैं। किताबे-अखबार मंगा कर पढ़ सकते हैं। घर से भोजन भी मंगा कर खा सकते हैं।


Popular posts
गोरखपुर की 5.50 लाख जनधन खाताधारक महिलाओं के खाते में शुक्रवार से 500 रुपये आने लगेंगे। महिलाओं के खाते में पैसा आने के बाद अब इसके भुगतान के लिए बैंकों में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसको देखते हुए बैंकों ने भुगतान की नई व्यवस्था बनाई है। खाते के अंतिम क्रमांक के आधार पर भुगतान किया जाएगा। इसको लेकर बैंकों के मुख्यालयों ने अपने जोनल कार्यालयों को दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही बैंक परिसर व ग्राहक सेवा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ ही खाताधारकों के हाथ धोने के लिए शाखाओं के बाहर हैण्डवाश व पानी रखने का भी निर्देश दिया है। बैंक अपने निर्धारित समय सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सेवाएं देंगे। दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लागू लॉकडाउन के संकट में गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने जनधन खाताधारक महिलाओं को पांच-पांच सौ रुपया उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। तीन से नौ अप्रैल तक जनधन खातों से खाताधारकों को पैसों का भुगतान होगा। एसबीआई, एलाहाबाद, पीएनबी समेत अन्य बैंकों में जनधन खाता संख्या के अंतिम क्रमांक संख्या के आधार पर भुगतान होगा। बैंक भी पैसा आने के अगले दिन खाताधारक को भुगातन करेंगे।
लॉकडाउन: कानपुर से ट्रक में बैठकर महराजगंज आ रहे थे 24 लोग, पुलिस ने पकड़ा
रेलवे ने दी अपने यात्रियों को बड़ी सौगात, कॉल करके कैंसिल करा सकते हैं टिकट, जानिए पूरी प्रक्रिया
इस बार सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ निभाई गई रामनवमी शोभायात्रा की परंपरा