गोरखपुर के गांवों में 13 हजार से अधिक क्वारंटीन, आधे घरों में
गोरखपुर के सभी ग्राम पंचायतों में गुरुवार तक 13158 लोगों को क्वारंटीन किए गए। इनमें 5450 लोगों को विद्यालयों, सामुदायिक भवनों एवं पंचायत भवनों में बने क्वारंटीन सेंटर पर क्वारंटीन किए गए हैं। इसके अलावा 7708 लोगों को जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, घरों में क्वारंटीन किए गए हैं। सीडीओ ने बताया कि क्वारंटीन सेंटर में पहुंचे ये वे लोग हैं जो पिछले पांच दिनों में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र,दिल्ली से गोरखपुर आए हैं।
सीडीओ हर्षिता माथुर ने क्वारंटीन किए गए लोगों और उनके परिजनों से अपील किया कि वे क्वारंटीन सेंटर और होम क्वारंटीन में रखे गए लोगों के साथ बताए गए नियमों को अनुपालन करें। क्वारंटीन में रखे गए लोगों से दूरी बना कर रखे। यह सभी के लिए बेहद जरूरी है। अपने हाथों को दिन में कई बार साफ करें। क्वारंटीन में रखे गए लोगों की साफ सफाई का बेहद ध्यान रखें।
सीडीओ ने कहा कि क्वारंटीन में रखे गए लोग यदि बिना अनुमति बाहर घूमते मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अपील किया कि ऐसे लोगों की शिकायत प्रशासन से करें। यदि कोई बाहर से आया है लेकिन होम क्वारंटीन या क्वारंटीन सेंटर में नहीं है तो प्रशासन को सूचित करें। जानकारी छिपाने से ऐसे लोग न केवल अपना बल्कि अपने परिवार और समाज को भी खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटर में लोग अपने घर से टीवी मंगा कर लगा सकते हैं। किताबे-अखबार मंगा कर पढ़ सकते हैं। घर से भोजन भी मंगा कर खा सकते हैं।