रेलवे ने दी अपने यात्रियों को बड़ी सौगात, कॉल करके कैंसिल करा सकते हैं टिकट, जानिए पूरी प्रक्रिया

रेलवे ने दी अपने यात्रियों को बड़ी सौगात, कॉल करके कैंसिल करा सकते हैं टिकट, जानिए पूरी प्रक्रिया


रेल यात्रा टिकट कैंसिल करवाने के लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अपने मोबाइल से रेलवे पूछताछ नंबर 139 पर फोन या एसएमएस करके अब टिकट कैंसिल भी करवा सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर जाकर भी इस सेवा का लाभ ले सकते हैं. ये सुविधा उन लोगों के लिए अधिक लाभकारी होगी, जिनका टिकट कंफर्म नहीं हो पाया और वो तुरंत स्टेशन नहीं पहुंच सकते. तो पहले टिकट कैंसिल करा दें और फिर काउंटर पर जाकर रिफंड ले सकते है. मोबाइल पर टिकट कैंसिल करने पर शाम 6 बजे से सुबह छह बजे तक की ट्रेन के लिए दूसरे दिन काउंटर खुलने के दो घंटे के अंदर रिफंड लेना होगा.

समय की होगी बचत
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह का कहना है कि 139 पर कॉल करने पर डायरेक्शन फॉलो करने पर पर आपसे डिटेल पूछा जाएगा और उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उसके शेयर करने के बाद टिकट कैंसिल होगा. ट्रेन के प्रस्थान के समय से चार घंटे पहले कंफर्म तथा आधे घंटे पहले तक वेटिंग टिकट निरस्त होते हैं. सीपीआरओ के मुताबिक, प्रस्थान समय के बाद टिकटों का निरस्तीकरण नहीं होता है. ऐसे में अचानक यात्रा कैंसिल करने वालों को तुरंत टिकट काउंटर पर नहीं भागना होगा.


139 पर फोन करके करवाएं कैंसिल
आप 139 पर उसी मोबाइल से फोन करें, जिसे काउंटर टिकट बुक करने वाले फॉर्म पर लिखा था. फोन करने पर आपसे विकल्प के रूप में 6 नंबर बटन दबाने को कहा जाएगा. 6 दबाते ही कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव फोन पर आपसे पीएनआर और ट्रेन नंबर पूछेगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओपीटी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा. एग्जिक्यूटिव को आप ओटीपी नंबर बताएंगे. इसके बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस आएगा कि आपका टिकट कैंसिल हो गया है. इसके बाद निर्धारित समय के अंदर आप काउंटर से रिफंड ले सकते हैं.

निर्धारित काउंटर से ही मिलेगा रिफंडरेलवे पूछताछ नंबर 139 पर आपको घर बैठे सुविधा भले ही मिल जा रही हो पर इससे यात्रियों की जेब भी ढीली होगी. हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते ही दो रुपये कट जाता है, टिकट कैंसिल कराने में पांच से सात मिनट लगता है. जिसमें कम से कम 15 रुपया खर्च हो जाएंगे​. रिफंड लेने के लिए आपको उन्हीं काउंटर पर जाना होगा, जहां के स्टेशन से आप ट्रेन पकड़ने वाले थे. उसके आस-पास के काउंटर से एसएमएस दिखाकर रिफंड ले सकते हैं.


Popular posts
गोरखपुर की 5.50 लाख जनधन खाताधारक महिलाओं के खाते में शुक्रवार से 500 रुपये आने लगेंगे। महिलाओं के खाते में पैसा आने के बाद अब इसके भुगतान के लिए बैंकों में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसको देखते हुए बैंकों ने भुगतान की नई व्यवस्था बनाई है। खाते के अंतिम क्रमांक के आधार पर भुगतान किया जाएगा। इसको लेकर बैंकों के मुख्यालयों ने अपने जोनल कार्यालयों को दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही बैंक परिसर व ग्राहक सेवा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ ही खाताधारकों के हाथ धोने के लिए शाखाओं के बाहर हैण्डवाश व पानी रखने का भी निर्देश दिया है। बैंक अपने निर्धारित समय सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सेवाएं देंगे। दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लागू लॉकडाउन के संकट में गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने जनधन खाताधारक महिलाओं को पांच-पांच सौ रुपया उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। तीन से नौ अप्रैल तक जनधन खातों से खाताधारकों को पैसों का भुगतान होगा। एसबीआई, एलाहाबाद, पीएनबी समेत अन्य बैंकों में जनधन खाता संख्या के अंतिम क्रमांक संख्या के आधार पर भुगतान होगा। बैंक भी पैसा आने के अगले दिन खाताधारक को भुगातन करेंगे।
लॉकडाउन: कानपुर से ट्रक में बैठकर महराजगंज आ रहे थे 24 लोग, पुलिस ने पकड़ा
गोरखपुर के गांवों में 13 हजार से अधिक क्‍वारंटीन, आधे घरों में
इस बार सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ निभाई गई रामनवमी शोभायात्रा की परंपरा